Breaking News

रायपुर: जेवर चमकाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, बिहार के छह शातिर गिरफ्तार

सोने-चांदी के गहने चमकाने का झांसा देकर रायपुर और भिलाई की दो बुजुर्ग महिलाओं से 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले

रायपुर। सोने-चांदी के गहने चमकाने का झांसा देकर रायपुर और भिलाई की दो बुजुर्ग महिलाओं से 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले बिहार कटिहार के छह शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने खमतराई क्षेत्र में एक 66 वर्षीय महिला से 7 लाख रुपए की ठगी की थी।

ठगी का शातिर प्लान: घर में घुसकर दिया लाल पाउडर का झांसा

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठगी के आरोप में अमरदीप शाह, मुकेश भगत, शिकेंद्र शाह, विपिन कुमार, शंभू शाह और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
घटना शनिवार सुबह 11 बजे खमतराई, संतोषी नगर की है, जब आरोपी पी. सरोजिनी (66 वर्ष) के घर में घुस गए। उस समय महिला का पति बाहर बैठा था, लेकिन शातिरों ने घर में दाखिल होने की अनुमति नहीं ली।

घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने टाइल्स और धातु के बर्तन चमकाने की बात कही और एक तांबे का लोटा साफ करके महिला को दिखाया। इसके बाद उन्होंने महिला को गहने साफ कराने का झांसा दिया।

गुजरात से आने की झूठी कहानी और ज्वलनशील पाउडर का इस्तेमाल

बदमाशों ने खुद को गुजरात से आया बताया और कहा कि वे सोने-चांदी के जेवर भी चमकाते हैं। जब महिला ने जेवर देने से मना किया तो शातिरों ने लाल रंग का ज्वलनशील पाउडर उनके गहनों पर डाल दिया।

गला और हाथ जलने की अनुभूति होने पर महिला घबरा गई, जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि गहने तुरंत उतारकर उन्हें दे दें, वरना जलन बढ़ जाएगी। डर के कारण महिला ने अपने गहने निकालकर ठगों को सौंप दिए।

असली गहनों की जगह नकली पकड़ा दिए

गहने लेने के बाद आरोपियों ने एक पत्थर को पानी से भरी कटोरी में डालकर जादूई ट्रिक दिखाई। फिर सफेद रंग के पाउडर वाली झिल्ली में गहनों को डालकर स्टेपल किया और कहा कि इसे कुछ देर बाद खोलना
जब महिला ने झिल्ली खोली तो उसमें नकली प्लास्टिक के कंगन निकले।

पुलिस की तेजी से गिरफ्तारी, होटल से पकड़े गए शातिर

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जिस होटल में आरोपी रुके थे, वहां दबिश दी। ठगों ने पूछताछ में घटना स्वीकार की। यही गिरोह दो दिन पहले भिलाई के सुपेला क्षेत्र में भी एक महिला से ठगी कर चुका था।

मुख्य आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार शंभू शाह पहले भी उत्तर प्रदेश में ठगी और चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस अब इस गैंग के अन्य ठगी मामलों की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button