25 नक्सलियों का आत्मसमर्पण: 6 हार्डकोर समेत दो महिला नक्सली मुख्यधारा में शामिल
बीजापुर में आत्मसमर्पण की बड़ी घटना
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 25 नक्सलियों ने विद्रोह का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव के सामने आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में 29 लाख रुपये के इनामी 6 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। साथ ही, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की दो महिला नक्सली भी इस आत्मसमर्पण का हिस्सा बनीं।
संगठन में भेदभाव से परेशान होकर लिया कदम
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि संगठन के भीतर भेदभाव और असमानता से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। सभी नक्सली गांगलूर इलाके में सक्रिय थे और लंबे समय से इस संगठन के साथ जुड़े हुए थे। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
एसपी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में आत्मसमर्पण
इन नक्सलियों ने बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस घटना से क्षेत्र में नक्सलियों के मनोबल पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे अन्य नक्सलियों के भी आत्मसमर्पण की संभावना बढ़ सकती है।
7 महीनों में 170 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
बीजापुर में पिछले 7 महीनों में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है, जिससे उन्हें समाज में पुनर्वास में मदद मिल सके।