किसान संघ मुंगेली ने आक्रोषित होकर अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली से भेंट कर खाद एवं बिजली की समस्या पर रोष जताया
प्रशासन से मिला सकारात्मक आश्वासन

अभय न्यूज़ मुंगेली,
यूरिया खाद व बिजली कटौती की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के द्वारा एसडीएम मुंगेली को ज्ञापन सौपा गया। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष विवेकानंद साहू जी कुशल नेतृत्व में सभी किसान की यूरिया व बिजली कटौती की वर्तमान विकराल समस्या को लेकर अनुभागीय अधिकारी राजस्व विभाग को अवगत कराया गया जिसमे एसडीएम मुंगेली द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो दिवस के अंतर्गत सभी किसान को यूरिया मिल जाएगा और बिजली समस्या से निजात मिल जाएगा इस अवसर पर किसान संघ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संजय सिंह परिहार , रामशरण यादव भाजपा नेता मुंगेली, मनोहर यादव, जैतराम खांडे, कलेश्वर साहू, यशवंत गबेल, सनत साहू, विमलेश माथुर जी, काशीराम मोहले, गायन सिंह कुर्रे, रूपेश साहू, मुरली गबेल, जलेश चन्द्राकर, कुलदीप साहू आदि लोग उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि किसान खाद और बिजली के संकट से जूझ रहा है यदि तत्काल राहत नही पहुंचाया गया तो किसानों के उग्र आंदोलन की सम्भावना बनी हुई है. सरकार और प्रशासन की तैयारीयों की पोल खोलता हुआ यह समस्या किसानों के सामने है.