राष्ट्रीय साक्षरता दिवस- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

अभय न्यूज मुंगेली,
कल दिनांक 08.09.2025 को अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के मागदर्शन में सालसा प्लान ऑफ एक्सन के तहत् श्रीमति कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के द्वारा शासकीय प्री.मैट्रीक अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास मुंगेली एवं शासकीय प्री.मैट्रीक बालक छात्रवास मुंगेली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में श्रीमति जसविन्दर कौर अजमानी मलिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति कंचन लता आचला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरकण मुंगेली, कुमारी नारायणी कच्छप, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी के प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश मुंगेली द्वारा साक्षरता शिविर में साक्षरता का अर्थ बताते हुऐ उसका मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत सामुदायिक तथा समाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विश्व में सभी लोगों को शिक्षित करना बताया। बच्चो को यह भी बताया कि साक्षरता एक मौलिक मानवाधिकार अधिकार है और एक बेहतर तथा न्याय पूर्ण दुनिया की नीव है वह दिन निरक्षरता को मिटाने और सभी को शिक्षा देने की प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। बच्चो को फेसबुक, इस्टाग्राम, जैसे डिजीटल माध्यम से होने वाले अपराध साइबर काईम एवं लैंगिक अपराध संबंधी कानून की जानकारी दी गई एवं साथ ही साथ नालसा हेल्प लाईन नंबर 15100 की भी जानकारी दी गई एवं दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली कानून की जानकारी दी गई। इस अवसर पर हॉस्टल में निवासस्त छात्रगण, हॉस्टल अधीक्षक एवं हॉस्टल स्टाफ उपस्थित रहे।