
अभय न्यूज मुंगेली,
जिला के ग्राम घोरपुरा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक श्री प्रवीण साहू का निर्वाचन कार्य हेतु sdm ऑफिस में संलग्नीकरण किया गया था लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद भी उनका संलग्नीकरण समाप्त नहीं किया गया है ये पिछले 2 वर्षो से sdm कार्यालय में संलग्न है, जबकि इनका वेतन शिक्षा विभाग से बनता है, ग्राम घोरपुरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुल 105 बच्चों की संख्या है, प्रवीण साहू अंग्रेजी के शिक्षक उनके न रहने से शिक्षक की कमी हो रही है और बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
मुंगेली कलेक्टर जनदर्शन में बृजेश सिंह के नेतृत्व में ग्राम घोरपुरा के ग्रामवासियों ने शिक्षक प्रवीण साहू का संलग्नीकरण समाप्त करने हेतु ज्ञापन दिया, अगर 7 दिनों में संलग्नीकरण समाप्त नही हुआ तो स्कूल में तालाबंदी व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
आवेदन देने वालो में ग्राम पंचायत के सरपंच शिवकुमार जांगड़े, उपसरपंच मीनाक्षी विनय साहू, बृजेश सिंह परिहार, सुकदेव साहू, बेदराम साहू, ईश्वर साहू, किशन नेताम, करन चौहान, छन्नू साहू, धर्मेन्द्र साहू, गणेश ध्रुव, गंगाराम साहू, देव निर्मलकर, जितेन्द्र, पुरषोत्तम, जाखन आदि शामिल रहे