
अभय न्यूज मुंगेली,
हर वर्ष की भांति इस भी नवरात्रि के पावन पर्व पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा नगर में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इस हेतु 14 सितम्बर से 21 सितम्बर 2025, तक रोट्रेक्ट गरबा ट्रेनिंग का आयोजन श्री कवंरलाल बैद ओसवाल भवन मुंगेली में आयोजित किया जा रहा है। संस्था की ओर से माता और बहनों से आग्रह है इस गरबा ट्रेनिंग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसका लाभ लेवें । ऐसा निवेदन रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष रोट्रे. विकास जैन और सचिव रोट्रे. निलेश केशवानी ने किया है।
पंजीयन हेतु मो.न.
9826704650,
7000103560,
9926174747
में संपर्क कर स्थान सुनिश्चित करें।