दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय प्रभाव से निलंबित

अभय न्यूज रायपुर,
स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उपाध्याय का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरुद्ध है। यह निलंबन उनकी सरगुजा में पोस्टिंग के दौरान की गई अनियमितताओं की पुष्टि और उनके स्वेच्छाचारी व अनुशासनहीनतापूर्ण कृत्यों के कारण किया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब उपाध्याय पर ऐसी कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी, सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और शिक्षकों के ट्रांसफर मामले में उन्हें निलंबित किया गया था और वे लंबे समय तक डीपीआई में अटैच रहे थे। राज्य में सरकार बदलने के बाद उन्हें वापस संयुक्त संचालक के पद पर पोस्टिंग दी गई थी।हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर स्कूल शिक्षा विभाग के ही डीपीआई कार्यालय (लोक शिक्षण संचालनालय) में अटैच किया गया है।
मंत्री गजेंद्र यादव ने की पहली बड़ी कार्यवाही
गजेंद्र यादव के स्कूल शिक्षा मंत्री बनने के बाद यह पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई मानी जा रही है। उन्होंने हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उपाध्याय को राजनीतिक पहुंच वाला अफसर माना जाता रहा है, इसलिए यह कार्रवाई और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। मंत्री गजेंद्र यादव ने डीपीआई में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत आरएल ठाकुर को दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।