
अभय न्यूज मुंगेली,
केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कमजोर व वंचित वर्ग को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के कार्यों की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
जनचौपाल में हितग्राही अपनी अनुभव, समस्याओं और योजनाओं से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहते हैं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक तकनीकी सलाह और समाधान मौके पर ही दिए जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में योजनाओं की प्रगति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने यह पहल सकारात्मक परिणाम दे रही है।मुंगेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश साहू ने बताया कि जनपद पंचायत मुंगेली में पीएम आवास ग्रामीण अंतर्गत 10 हजार हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, जिसमें से 06 हजार 300 से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जनचौपाल के माध्यम से हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनचौपाल में हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है, ताकि सभी आवास समय-सीमा में पूर्ण हो सकें।