
अभय न्यूज मुंगेली,
जिले में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, दाऊपारा मुंगेली में होगा। वहीं समापन समारोह 19 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया जाएगा।प्रतियोगिता में शतरंज (बालक/बालिका 14, 17, 19 वर्ष वर्ग) एवं नेटबॉल (बालक/बालिका 14 वर्ष वर्ग) की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू करेंगे। वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरूण साव शामिल होंगे। प्रतियोगिता में विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शामिल होंगे