Breaking News
रायपुर में पेट्रोल पंप संचालक से 76 हजार की लूट, बदमाशों ने कार को मारी टक्कर!
रायपुर के माना थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक हरीश अग्रवाल से 76 हजार रुपये लूटे गए। बदमाशों ने कार को टक्कर मारकर हमला किया और फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी।

रायपुर। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां पेट्रोल पंप संचालक से लूटपाट की गई। बदमाशों ने पहले कार को टक्कर मारी, फिर मारपीट कर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
कैसे हुआ हमला?
घटना कौशल्या विहार गेट के सामने की है। SN फ्यूल्स के संचालक हरीश अग्रवाल देर रात अपने काम से लौट रहे थे। इसी दौरान 2 बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मारी। जैसे ही हरीश अग्रवाल कार से बाहर निकले, बदमाशों ने हमला कर दिया और उनके पास मौजूद 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
शिकायत दर्ज, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद पीड़ित कारोबारी माना थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है।