नक्सलियों के गुप्त ठिकाने से 8 लाख रुपए और विस्फोटक बरामद, पुलिस को बड़ी सफलता
गरियाबंद के मैनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। नक्सलियों के गुप्त ठिकाने से 8 लाख रुपए, विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद। पढ़ें पूरी खबर।

गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों के डंप ठिकाने से 8 लाख रुपए नगद, विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया है। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की नक्सल विरोधी मुहिम में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
कैसे हुआ खुलासा?
गुप्त सूचना के आधार पर गरियाबंद पुलिस ने 20 मार्च को विशेष सर्च अभियान चलाया। एसपी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में मैनपुर थाना निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा और बीडीएस टीम ने पंडरीपानी जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया।
करीब 11:00 बजे टीम को जंगल में संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिले। गहन तलाशी के दौरान एक पेड़ के नीचे सफेद बोरी में छुपा 5 किलो का स्टील डिब्बा मिला, जिसमें 8 लाख रुपए कैश, 13 नग ज्वलनशील जलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
नक्सलियों की मंशा और पुलिस का जवाब
धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिविजन के नक्सली संगठन द्वारा इस रकम का इस्तेमाल विस्तारवादी गतिविधियों और आतंक फैलाने के लिए किया जाना था। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों की योजना को करारा झटका लगा है।
एसपी निखिल राखेचा ने कहा, “यह बरामदगी नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता है। इससे माओवादी नेटवर्क को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। पुलिस आगे भी सख्त कार्रवाई करती रहेगी।”
बरामद सामग्री:
- नकद राशि: 8 लाख रुपए
- विस्फोटक: 13 नग ज्वलनशील जलेटिन
- नक्सली साहित्य: बैनर, डायरी और कापियां