दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। भारत की ओर से पाकिस्तान को पहले ही सर्तक रहने की चेतावनी दे दी गई थी। इसके बाद किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए 1,50,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
पाकिस्तान की प्रांतीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (PDMA) ने बताया कि भारत ने रावी नदी पर बने थीन बांध के सभी गेट खोल दिए हैं और माधोपुर बांध से भी पानी छोड़ने की तैयारी है।