रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज आज (28 अक्टूबर 2025) से अगले दो दिनों तक बदलने वाला है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन ‘मोंथा’ के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्सों में मौसम खासा प्रभावित होगा, जिसके चलते तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना है।
मौसम पर ‘मोंथा’ का असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवात ‘मोंथा’ का सबसे अधिक प्रभाव दक्षिणी छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा।
- भारी बारिश: 28 और 29 अक्टूबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
- तेज हवाएं: इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। मौसम का यह सिलसिला अगले दो दिन बाद भी कुछ स्थानों पर जारी रह सकता है।
- रायपुर का हाल: राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह बूंदाबांदी दर्ज की गई, और आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने रायपुर में आज बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
मानसून हुआ विदा
मौसम विभाग ने यह भी पुष्टि की है कि मानसून छत्तीसगढ़ से पूरी तरह विदा हो चुका है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दर्ज किए गए तापमान की बात करें, तो रायपुर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
इसी अवधि में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश भी दर्ज की गई:
- बेलगहना: सबसे ज्यादा 3 सेंटीमीटर बारिश हुई।
- अन्य क्षेत्र: पिपरिया, कशडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
साइक्लोन ‘मोंथा’ की वजह से अचानक हुए इस बदलाव ने राज्य में ठंड के आगमन से पहले ही मौसम को अप्रत्याशित बना दिया है। लोगों को तेज बारिश और हवाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।