नवा रायपुर में भव्य ‘राज्योत्सव 2025’ का शुभारंभ

modi ji in raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के ऐतिहासिक 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, नवा रायपुर में आयोजित ‘राज्योत्सव 2025’ के भव्य समारोह का आज (1 नवंबर 2025) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ अपनी रजत जयंती मना रहा है और इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने उत्सव की गरिमा को और बढ़ा दिया है।

नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय इस महा-उत्सव का आगाज किया। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

संस्कृति और विकास का संगम

राज्योत्सव मैदान में दूर-दूर से हजारों की संख्या में आमजन और उत्साहित दर्शक जुटे। पूरे परिसर को छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, स्थानीय परंपराओं और राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को दर्शाने वाली आकर्षक झांकियों और प्रदर्शनियों से खूबसूरती से सजाया गया है। स्थानीय लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को पूरी तरह से उत्सवमय बना दिया है।

पांच दिवसीय सांस्कृतिक समागम

राज्योत्सव का यह समारोह 1 नवंबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगा, जिसमें स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

  • पहला दिन (1 नवंबर): ऐश्वर्या पंडित, पी.सी. लाल यादव, आरू साहू और शाम को राष्ट्रीय कलाकार हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति होगी।
  • आगे के दिन: समारोह के दौरान 2 नवंबर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक आदित्य नारायण, 3 नवंबर को पार्श्व गायिका भूमि त्रिवेदी, 4 नवंबर को अंकित तिवारी और समापन दिवस 5 नवंबर को पार्श्व गायक कैलाश खेर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।

यह राज्योत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पहचान और भविष्य के संकल्पों का प्रतीक है, जिसका शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *