रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर योजना की 22वीं किस्त का भुगतान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने अपने उद्बोधन में इस योजना को माताओं और बहनों के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं राज्य की उन्नति की आधारशिला हैं, और उनका सशक्त होना एक सशक्त प्रदेश के लिए अनिवार्य शर्त है। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि महतारी वंदन योजना 22वीं किस्त सीधे बैंक खातों में राशि के अंतरण से महिलाओं को न केवल आर्थिक संबल मिलता है, बल्कि वे परिवार की पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में भी सक्षम होती हैं।
आंकड़ों पर एक नजर
इस माह, महतारी वंदन योजना के तहत कुल 67,78,674 पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से राशि अंतरित की गई। 22वीं किस्त के रूप में कुल 634.65 करोड़ रुपये की राशि पात्र महिलाओं को प्रदान की गई। इसमें 67,71,012 हितग्राहियों को 633.89 करोड़ रुपये और नयड नेल्ला नार क्षेत्र की 7,662 महिलाओं को 76.30 लाख रुपये की राशि दी गई।
कुल 21 किस्तों में ₹13,671 करोड़ से अधिक वितरित
गौरतलब है कि यह योजना 1 मार्च 2024 को शुरू हुई थी और अब तक इसकी 21 किस्तों में कुल 13,671.68 करोड़ रुपये की सहायता राशि लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है। सरकार ने यह विश्वास व्यक्त किया है कि यह योजना आने वाले समय में लाखों परिवारों के जीवन में स्थायी सकारात्मक बदलाव लाएगी और छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।