रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर व्यापार और उद्यम के एक ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बनने जा रही है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय बिज़नेस कॉन्क्लेव, ‘PAGARIYA JBN 360’, का भव्य आगाज 13 दिसंबर 2025 से होने जा रहा है। यह आयोजन 15 दिसंबर तक जैनाम मानस भवन में चलेगा, जो प्रदेश के व्यावसायिक परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित होगा।
दिग्गजों का होगा जमावड़ा इस महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत विशेष अतिथि होंगे। राष्ट्रीय स्तर की गरिमा बढ़ाते हुए, मुंबई से रिद्धिसिद्धि बुलियंस लिमिटेड (RSBL) के चेयरमैन और जीतो (JITO) के संस्थापक निदेशक श्री पृथ्वीराज कोठारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जीतो रायपुर के चेयरमैन श्री त्रिलोकचंद बरडिया और अपैक्स बॉडी के अन्य पदाधिकारी भी इस मंच को साझा करेंगे।
सीखने और जुड़ने का सुनहरा मौका यह कॉन्क्लेव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि ज्ञान और नेटवर्किंग का पावर-पैक्ड प्लेटफॉर्म है। इवेंट के कन्वीनर श्री निकेश बरडिया के अनुसार, प्रतिभागियों को दो दिनों तक गहन बिज़नेस मास्टरक्लासेस, नॉलेज शेयरिंग और हाई-इम्पैक्ट नेटवर्किंग का लाभ मिलेगा।
- 13 दिसंबर: मोटिवेशनल स्पीकर और बिज़नेस कोच श्री राहुल जैन तथा नीलांस एंटरप्राइजेज के एमडी और सीईओ दीपक संघवी अपने अनुभव साझा करेंगे।
- 14 दिसंबर: प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी प्रतिभागियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
इसके अलावा, ‘रेफरल मीट’ और ‘भामाशाह कनेक्ट’ जैसे सत्र व्यापारियों को एक-दूसरे से जुड़ने और व्यापार बढ़ाने के प्रत्यक्ष अवसर प्रदान करेंगे।
कॉन्क्लेव के प्रमुख आकर्षण:
- देशभर के उद्यमियों और पेशेवरों का एक मंच पर मिलन।
- विशाल बिज़नेस एक्सपो और प्रीमियम ब्रांड्स के स्टॉल्स।
- उद्योग विशेषज्ञों के साथ पैनल डिस्कशन और सीधा संवाद।
- हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
प्रायोजक और आयोजन समिति इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पीसी सूर्या ग्रुप, एटी ज्वैलर्स, सॉलिड मिक्स, वेवकॉन कूलर, एसआरवी सोलर, ऑडी और अरिहंत इंफ्रा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का सहयोग प्राप्त है। जीतो की पूरी टीम, जिसमें प्रशांत गोलछा, पीयूष जैन और रायपुर-भिलाई चैप्टर के सदस्य शामिल हैं, इसे यादगार बनाने में जुटी हुई है।
रायपुर के इतिहास में यह अपनी तरह का पहला राष्ट्रीय स्तर का बिज़नेस कॉन्क्लेव है, जो स्थानीय व्यापारियों को वैश्विक सोच और राष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ने का काम करेगा।




