रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है। रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में टिकट काउंटर खुलते ही छात्रों और फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
छात्रों के लिए विशेष रियायत और कतारें छात्रों के लिए टिकटों की बिक्री सुबह 10 बजे से शुरू की गई। स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये निर्धारित की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने और कालाबाजारी रोकने के लिए आयोजकों ने नियम बनाया है कि एक स्टूडेंट आईडी पर केवल एक ही टिकट दिया जाएगा। सुबह से ही स्टेडियम के बाहर युवाओं की लंबी कतारें देखी गईं, जो अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों को लाइव देखने के लिए बेताब हैं।
ऑनलाइन टिकटों का भी जबरदस्त क्रेज सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री में भी रिकॉर्ड रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकट बिक्री के पहले चरण में महज आधे घंटे के भीतर करीब 12,000 टिकट बिक गए। जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए हैं, उनके लिए फिजिकल टिकट कलेक्ट करने हेतु इंडोर स्टेडियम में अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है।
टिकट दरें और श्रेणियाँ दर्शकों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में टिकट उपलब्ध हैं:
- स्टूडेंट टिकट: ₹800
- जनरल स्टैंड्स (Upper/Lower): ₹2,000 से ₹3,500 तक
- प्रीमियम (सिल्वर/गोल्ड/प्लैटिनम): ₹7,500 से ₹12,500 तक (बफेट सहित)
- कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹25,000
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार बाउंड्री लाइन पर भी बाउंसर तैनात रहेंगे। कुल 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर और पुलिस बल स्टेडियम की निगरानी करेंगे। स्टेडियम के 13 एंट्री गेट्स पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई गई है और त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच होगी।
सख्त नियम और प्रतिबंध
- नो एंट्री: मैच की पहली पारी (First Inning) समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- प्रतिबंधित वस्तुएं: बोतलें, सिक्के, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, छाता और किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ ले जाना सख्त मना है।
- खाद्य सामग्री: खाने-पीने की चीजों के दाम तय किए जाएंगे और ओवररेटिंग रोकने के लिए रेट लिखी टी-शर्ट के साथ वेंडर्स मौजूद रहेंगे।