रायपुर से लौटते समय शख्स के साथ लूटपाट, तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर से घर लौट रहे एक शख्स के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। दुर्ग पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए
भिलाई : रायपुर से घर लौट रहे एक शख्स के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। दुर्ग पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 1,500 रुपए नकद और एक कटर बरामद किया गया है। लूट का मोबाइल और सोने की चेन उनके एक अन्य साथी के पास है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना का पूरा विवरण
खुर्सीपार के रहने वाले संतोष कुमार सोनी (56 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह रायपुर के मंदिर हसौद से अपने घर लौट रहे थे, तो उनकी एक्टिवा (CG 07 BP 0418) का पेट्रोल अचानक खत्म हो गया। उन्होंने अपनी स्कूटी को धक्का देकर घर जाने की कोशिश की, लेकिन रात के करीब 12:30 बजे आईटीआई मैदान के पास तीन लड़कों ने उनका रास्ता रोक लिया।
आरोपियों ने उनसे गाली-गलौज की, स्कूटी की चाबी निकाल ली, और उनके दोनों हाथ पकड़कर जेब से मोबाइल फोन और 8,000 रुपए लूट लिए। इसके बाद उन्होंने उनके गले से सोने की चेन भी उतार ली। जब संतोष ने विरोध किया, तो एक आरोपी ने धारदार कटर से उनके कूल्हे पर हमला कर दिया और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार गेट का रहने वाला कल्लू उर्फ शेख सब्बीर (19 वर्ष) इस तरह की घटनाओं में शामिल रहता है। पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जो नागपुर में पाई गई। इसके बाद एसीसीयू प्रभारी तापेश्वर नेताम और उनकी टीम नागपुर गई और कल्लू को गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया।
शेख सब्बीर उर्फ कल्लू (19 वर्ष), निवासी खुर्सीपार गेट
मंगल सिंह (19 वर्ष), निवासी एचएससीएल कॉलोनी, खुर्सीपार
रोहित उर्फ एलियन (19 वर्ष), निवासी खुर्सीपार गेट