रायपुर: अमानक दवाओं पर कार्रवाई, स्टेरॉयड समेत कई दवाएं फेल

रायपुर। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जाने वाली स्टेरॉयड दवा प्रभावहीन पाई गई है। डूमतराई दवा बाजार से उठाए गए बीटा जोक्स टेबलेट के सैंपल जांच में अमानक पाए गए हैं। इस जेनेरिक दवा का निर्माण यूपी की यूनीप्लस बायोटेक कंपनी द्वारा किया गया था और इसकी सप्लाई जेनकेम लाइफ साइंस एमपी की कंपनी द्वारा की जा रही थी। इसी तरह पैरासीटामोल, गैस्टिक की दवा और सर्जिकल स्प्रिट के सैंपल भी जांच में फेल हो गए हैं।
जांच और कार्रवाई का विवरण
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शिकायत मिलने के बाद डूमतराई के दवा बाजार से स्टेरॉयड की टेबलेट बीटा जोक्स 0.5 एमजी का सैंपल लिया। जांच में पाया गया कि दवा में आवश्यक औषधीय तत्व की मात्रा केवल 60% थी, जो निर्धारित मानक से कम है। इससे दवा का प्रभाव नहीं हो पा रहा था।
उत्तराखंड की कंपनी टू-जेन फार्मा की बनाई पैरासीटामोल एक्सपोम-2 टेबलेट में फंगस की शिकायत पर सैंपल लिया गया था, जो अमानक पाया गया। वहीं, अल्ट्रा ड्रग प्राइवेट लिमिटेड हिमाचल द्वारा निर्मित रेबिप्रोजोल नामक गैस्टिक दवा की जांच में भी अनियमितता पाई गई।
कड़ी कार्रवाई की तैयारी
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। छत्तीसगढ़ में बेचे गए बीटा जोक्स स्टेरॉयड की खेप को वापस मंगवाया जा रहा है। नियमानुसार दोषी कंपनियों के खिलाफ ड्रग एक्ट की गैर-जमानतीय धाराओं के तहत न्यायालय में परिवाद पेश किया जाएगा।
जनता के लिए टोल फ्री नंबर
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक चंदन कुमार ने जनता से अपील की है कि यदि किसी दवा की गुणवत्ता पर संदेह हो, तो टोल फ्री नंबर 9340597097 पर सूचना दें।
चिकित्सकों से अपील
चिकित्सकों को भी अनुरोध किया गया है कि यदि किसी दवा के प्रभाव में संदेह हो, तो प्रशासन को इसकी जानकारी दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।