बदमाशों को दी गई समझाइश, सोशल मीडिया पर हिंसा फैलाने वालों को चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के खिलाफ पुलिस अब सख्त एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार को पुलिस ने शहर के सैकड़ों निगरानीशुदा बदमाशों को उठाकर क्राइम ब्रांच परिसर में लाया। यहां पुलिस ने उन्हें कठोर समझाइश दी और सजा के तौर पर मुर्गा बनवाकर तथा उठक-बैठक करवाकर अपराधों के खिलाफ चेतावनी दी। पुलिस ने खासतौर पर सोशल मीडिया पर चाकू, तलवार और अन्य हथियारों के साथ वीडियो डालने वाले बदमाशों को सख्त चेतावनी दी और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही।
बदमाशों के वीडियो से फैलती है दहशत
हाल के दिनों में, रायपुर में कई बदमाशों के कारनामे सामने आए हैं, जिनमें सोशल मीडिया पर हिंसा और डर का माहौल बनाने वाले वीडियो वायरल हुए हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बदमाश गोगांव इलाके में सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटते हुए दिखे थे। ऐसे वीडियो आम तौर पर लोगों में डर पैदा करते हैं।
इसके अलावा, पिछले महीने रायपुर में महज 24 घंटे के भीतर तीन मर्डर की वारदातें सामने आई थीं, जो बदमाशों के बीच आपसी विवादों के चलते हुईं। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने अपने ही साथी को फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी।
शराब के दौरान विवाद और मर्डर
विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी, जो साथ में रहते थे, मंगलवार रात खाना खाने के बाद शराब पीने बैठे थे। इस दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई, और संतोष ने नोहर से मजाक करते हुए कहा कि घर कुछ पैसे भेज दिया कर। यह बात नोहर को इतनी चुभी कि गुस्से में आकर दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान नोहर ने पास पड़े फावड़े से संतोष के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी
रायपुर पुलिस ने बदमाशों की इस प्रकार की हरकतों को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने न केवल बदमाशों को समझाइश दी, बल्कि सोशल मीडिया पर हिंसा फैलाने वालों को भी यह चेतावनी दी कि ऐसे वीडियो डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाएं और वीडियो न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं, बल्कि समाज में डर और हिंसा का माहौल भी पैदा करते हैं।