अरुण साव का आरोप: महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर की जनता के साथ किया भद्दा मजाक
रायपुर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने लाइट मेट्रो के दावे के साथ रायपुर की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। श्री साव ने महापौर पर निशाना साधते हुए कहा कि, महापौर अपने पांच साल के कार्यकाल में एक सड़क भी नहीं बना पाए, लेकिन अब जब चुनाव करीब हैं, तो वे विकास की सवारी करने का दिखावा कर रहे हैं।
महापौर की निजी यात्रा पर सवाल
श्री साव ने महापौर एजाज ढेबर की हाल ही में मास्को की निजी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि, महापौर ने इस यात्रा के दौरान लाइट मेट्रो के लिए एमओयू करने का दावा किया है, लेकिन यह दावा पूरी तरह से आधारहीन और जनता को भ्रमित करने वाला है। उन्होंने कहा कि, इस यात्रा के लिए महापौर ने न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार से अनुमति ली थी, और बिना अनुमति के किए गए एमओयू का कोई कानूनी आधार नहीं होता।
फंडिंग और तकनीकी सहायता पर संदेह
उपमुख्यमंत्री साव ने महापौर के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, लाइट मेट्रो परियोजना के लिए फंडिंग, तकनीकी सहायता और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि, महापौर का यह कदम पूरी तरह से अधिकार विहीन है और इसे लागू नहीं किया जा सकता।
जनता से भद्दा मजाक
श्री साव ने कहा कि, रायपुर की जनता ने महापौर को विकास कार्यों के लिए चुना था, लेकिन उन्होंने जनता को निराश किया है। उन्होंने कहा कि, चुनाव के करीब आते ही महापौर ढेबर इस प्रकार के दावे कर रहे हैं, जो जनता के साथ भद्दा मजाक है। रायपुर की जनता इस मजाक को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और महापौर को माफ नहीं करेगी।