बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में, मंगलवार को नगरी में सर्व हिंदू संगठन ने एक विशाल रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान प्रदर्शनकारी अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे और वहां बांग्लादेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और हिंदू समाज के अधिकारों की रक्षा की मांग की गई।
रैली में सर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से रूपेंद्र साहू, संतकोठारी, मोतीलाल दिवाकर, शिव शंकर साहू, जितेंद्र कुमार, गोकुल राम और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। इस प्रदर्शन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और धार्मिक सेवा संगठनों के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या भी मौजूद थी।