बलौदाबाजार हिंसा मामले में 185 आरोपियों पर चालान, भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव शामिल
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। इस मामले में 185 लोगों को आरोपी बनाते हुए न्यायालय में चालान पेश किया गया है। आरोपियों में भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि 10 जून 2024 को दशहरा मैदान में हुए इस प्रदर्शन के दौरान विधायक यादव की मौजूदगी दर्ज की गई थी।
विधायक पर गंभीर आरोप, पुलिस का दावा
पुलिस के अनुसार, विधायक देवेंद्र यादव बिना अनुमति प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और मंच पर चढ़ने का प्रयास किया। जब उन्हें मंच पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई, तो वे समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच जा बैठे। चालान में कहा गया है कि यादव ने प्रदर्शनकारियों को उकसाते हुए कहा, “जोरदार आंदोलन करो ताकि प्रशासन हिल जाए। जरूरत पड़े तो पैसा खर्च कर बढ़िया प्रदर्शन करो, जो पैसा लगेगा, मैं दूंगा।”
पुलिस का दावा है कि इस बयान और अन्य सबूतों के आधार पर विधायक को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है।
साक्ष्य: गवाह, वीडियो क्लिप और जब्त मोबाइल
पुलिस द्वारा पेश किए गए चालान में 90 से अधिक गवाहों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही, वीडियो क्लिप, फोटो, मेमोरी कार्ड और जब्त किए गए मोबाइल फोन को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने कई रिपोर्ट और दस्तावेज कोर्ट में जमा किए हैं। कुछ अन्य साक्ष्य भी अदालत की अनुमति से आने वाले दिनों में प्रस्तुत किए जाएंगे।
2 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति केवल दशहरा मैदान में दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए रैली निकाली। रैली के दौरान 134 बाइक, 29 चारपहिया वाहन और एक फायर ब्रिगेड को क्षति पहुंचाई गई।
यह प्रदर्शन महकोनी गिरौदपुरी गिधौरी में 15-16 मई को जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की घटना के विरोध में आयोजित किया गया था।
आंदोलन की पृष्ठभूमि: 23 मई को मड़वा सम्मेलन में बनी रणनीति
चालान के अनुसार, आंदोलन की योजना 23 मई को मड़वा सम्मेलन में बनाई गई थी। इस मामले में किशोर नवरंगे, दिनेश चतुर्वेदी, और राजकुमार सतनामी को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। इनके साथ दीपक धृतलहरे, भुनेश्वर डहरिया, और अन्य कई लोगों ने आंदोलन के लिए भीड़ जुटाने और भड़काने का कार्य किया।
ओम प्रकाश बंजारे सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सेंदरी जैजेपुर के ओम प्रकाश बंजारे को भी इस मामले में आरोपी बनाया है, जो 31 अगस्त से न्यायिक हिरासत में है। इसके अलावा, कई अन्य आरोपियों ने जमानत याचिका दाखिल की है।