बेमेतरा गणतंत्र दिवस समारोह: कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने आदिवासी नृत्य से जीता दिल
बेमेतरा में गणतंत्र दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने बस्तर की आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन बेसिक मैदान में हुआ। इस मौके पर विभिन्न शालाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा की बालिकाओं ने बस्तर की आदिवासी विशेषताओं पर आधारित छत्तीसगढ़ी गीत “हमन आदिवासी आन” का सुंदर और मनमोहक प्रदर्शन किया।
आदिवासी संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन
इस प्रस्तुति में बस्तर के आदिवासी रहन-सहन, उनके व्यवसाय, परंपराएं, औजार जैसे तीर-कमान और आदिवासी नायक बिरसा मुंडा का नृत्य के माध्यम से परिचय कराया गया। शांत संगीत के साथ आदिवासी नृत्य ने दर्शकों और अतिथियों की सराहना प्राप्त की। इस नृत्य ने समारोह में द्वितीय स्थान हासिल किया और बस्तर की शांति और संस्कृति को प्रदर्शित किया।
बालिकाओं का सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में आरंग विधायक गुरु खुशवंत सिंह, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, और बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा शामिल थे। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
शाला परिवार की सराहना
बालिकाओं की इस सफलता पर अधीक्षिका भारती धृतलहरे, और शिक्षिकाओं ममता गुरुपंच, राजकिरण मिश्रा, ज्योति चंद्राकर, विजयलक्ष्मी परगनिहा, गायत्री साहू, शिखा चौबे ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्रदान किया।
समारोह में प्रमुख उपस्थित लोग
समारोह में आरंग विधायक गुरु खुशवंत सिंह, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, डीएमसी नरेन्द्र वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे, नगर पालिका सीएमओ, एपीसी भूपेंद्र साहू, और विकास खंड स्त्रोत समन्वयक राजेंद्र साहू सहित कस्तूरबा स्टाफ भी उपस्थित थे।