
रायपुर – 2 अप्रैल 2025 – आज भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 के अवसर पर श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर द्वारा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और त्याग के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
यह शुभ यात्रा प्रातः 6:30 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर, समता नगर से आरंभ होकर श्री कुंथुनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर, फाफाडीह तक निकाली गई। पूरे मार्ग में भक्तगण भक्ति संगीत, मंगलगान और जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे, जिससे संपूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया।
श्रद्धालुओं ने महावीर स्वामी के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए समाज में शांति, अहिंसा और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। प्रभात फेरी के दौरान पूरे मार्ग को भव्य रूप से सजाया गया था, और अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति 2025 के तत्वावधान में आयोजित इस पवित्र कार्यक्रम ने धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।