Breaking News

CBI की बड़ी कार्रवाई: नैक रेटिंग घोटाले में बिलासपुर समेत 9 राज्यों में छापेमारी, 10 गिरफ्तार

CBI ने नैक रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी मामले में देशभर में 20 ठिकानों पर छापेमारी की। बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा सहित 10 लोग गिरफ्तार। जानें पूरी खबर।

बिलासपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नैक (NAAC) रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी के मामले में देशभर के 9 राज्यों में 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं नैक टीम के अध्यक्ष प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देशभर में छापेमारी, 10 गिरफ्तार

CBI ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में छापे मारे। इस दौरान 37 लाख रुपए नकद, 6 लैपटॉप, एक iPhone 16 Pro और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

कैसे हुआ खुलासा?

CBI के मुताबिक, नैक रेटिंग (A++) के लिए रिश्वत देने का खेल चल रहा था। विश्वविद्यालयों को उच्च ग्रेड दिलाने के लिए नैक निरीक्षण समिति के सदस्यों को भारी रिश्वत दी जा रही थी। इस घोटाले का मास्टरमाइंड केएलईएफ के अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण और नैक के पूर्व उप सलाहकार एल. मंजूनाथ राव को बताया जा रहा है।

बिलासपुर में CBI की दबिश

CBI ने बिलासपुर के कोनी स्थित गणेश इन्क्लेव में प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा के घर पर छापा मारा। छापे के दौरान वे घर पर नहीं थे, लेकिन CBI ने उनके घर से कई दस्तावेज जब्त किए। प्रो. साहा पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष थे, फिर रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी के कुलपति बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button