Breaking News

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: सतना में ‘बाराती’ बनकर पहुंचे IT अफसर, छत्तीसगढ़-मप्र में छापेमारी!

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन! सतना में आयकर विभाग ने अनोखे अंदाज में छापा मारा, 50 गाड़ियों का बाराती काफिला व्यापारियों के घरों पर पहुंचा। जानें पूरी खबर!

रायपुर। आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड में टैक्स चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रामा ग्रुप समेत कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।

सतना में अनोखा तरीका: बाराती बनकर पहुंचे अफसर

मध्यप्रदेश के सतना जिले में इनकम टैक्स (IT) की 50 गाड़ियों का काफिला बारातियों के रूप में पहुंचा, ताकि कार्रवाई गोपनीय रहे। यह काफिला शहर के पांच बड़े कारोबारियों के घरों और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी के लिए आया था।

किन कारोबारियों पर छापेमारी हुई?

आईटी विभाग ने रामा ग्रुप, सेनानी ग्रुप, मेहरोत्रा बिल्डकॉन, फ्लोर मिल मालिक और हुंडी कारोबारी सहित कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।

  • रामा ग्रुप (टिम्बर और लोहा कारोबार) – रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल
  • सेनानी ग्रुप – सुनील सेनानी
  • सिविल कॉन्ट्रेक्टर – अतुल मेहरोत्रा (Mehrotra Buildcon)
  • फ्लोर मिल मालिक – संतोष गुप्ता
  • हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक – सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू

जब दरवाजा नहीं खुला, अफसर छत से घुसे

छापे के दौरान सीताराम अग्रवाल ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए, जिसके बाद आईटी अधिकारियों ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया।

छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग की रायपुर टीम ने जगदलपुर में भी छापे मारे।

  • बिल्डर श्याम सोमानी के बीएमएस हाउस में आईटी की रेड
  • रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप पर कार्रवाई
  • रायपुर और जगदलपुर के व्यापारियों के दफ्तर, फैक्ट्री और घरों पर छापेमारी

उत्तराखंड में भी छापा, रुद्रपुर की रामा पैनल्स कंपनी जांच के घेरे में

उत्तराखंड के रुद्रपुर (सिडकुल) में रामा पैनल्स कंपनी पर भी आयकर विभाग की दो टीमों ने छापा मारा। यहां लकड़ी से प्लाई बनाने का कारोबार होता है, और कंपनी पर करोड़ों की टैक्स चोरी का संदेह है।

क्या टैक्स चोरी का मामला है?

प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि इन कारोबारियों ने करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की है।

  • दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
  • अगर हेरफेर साबित हुआ तो संपत्ति जब्त और कानूनी कार्रवाई होगी।
  • माना जा रहा है कि छापेमारी के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।

पहले भी हुई थी ऐसी कार्रवाई

  • बिहार में भी IT टीम ने इसी तरह बारातियों के रूप में छापा मारा था।
  • जगदलपुर में पिछले साल सराफा कारोबारी पारस ज्वेलर्स पर रेड हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button