बस्तर में नक्सलियों पर बड़ा एक्शन: सुरक्षाबलों की घेराबंदी तेज, IG की सख्त चेतावनी
बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठन की कमर टूटती जा रही है। बड़े नक्सली लीडर या तो मारे जा चुके हैं

जगदलपुर। बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठन की कमर टूटती जा रही है। बड़े नक्सली लीडर या तो मारे जा चुके हैं या फिर सरेंडर कर चुके हैं। ऐसे में बचे हुए शीर्ष माओवादी नेताओं के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई वांछित नक्सली अबूझमाड़ और इंद्रावती के जंगलों में छिपे हुए हैं।
सुरक्षाबलों की रणनीति: नक्सलियों का किला ध्वस्त करने की तैयारी
सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियां अब बड़े इनामी नक्सलियों पर फोकस कर रही हैं। बस्तर में सक्रिय कई शीर्ष नक्सली नेताओं पर सरकार ने लाखों-करोड़ों का इनाम घोषित किया है। ये माओवादी छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमाओं में गुप्त ठिकाने बनाकर छिपे हुए हैं।
IG की कड़ी चेतावनी: “आत्मसमर्पण करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें”
बस्तर रेंज के आईजी ने नक्सलियों से फिर से सरेंडर करने की अपील की है। उन्होंने साफ कहा है कि-
“सुरक्षाबलों की कार्रवाई के चलते माओवादी संगठन पूरी तरह से कमजोर हो चुका है। अब उनके पास सिर्फ दो ही रास्ते हैं – या तो आत्मसमर्पण करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”
बस्तर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, हो सकता है बड़ा एनकाउंटर
सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियां दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
🔹 पिछले कुछ महीनों में कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।
🔹 बड़े लीडरों के मारे जाने से संगठन बिखरने की कगार पर है।
🔹 सुरक्षाबल अब माओवादियों के गढ़ में घुसकर अभियान तेज कर रहे हैं।