छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला, राज्यसभा में हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी गड़बड़ियों और घोटालों की छिटपुट खबरों के बीच अब एक नया धमाका सामने आया है।
![छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला, राज्यसभा में हुआ खुलासा छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा घोटाला, राज्यसभा में हुआ खुलासा](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/02/ayushman_yojana_fraud_1739335279-780x470.webp)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी गड़बड़ियों और घोटालों की छिटपुट खबरों के बीच अब एक नया धमाका सामने आया है। राज्यसभा में हुए एक खुलासे के अनुसार, देशभर में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा के मामलों में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है। यहां कुल 120 करोड़ 34 लाख रुपए का घोटाला उजागर हुआ है।
आयुष्मान योजना में घोटाले का खुलासा
मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े के मामले में संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा किए गए 562.4 करोड़ रुपये के 2.7 लाख फर्जी क्लेम पाए गए हैं। इसके बाद राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई ने इन मामलों की जांच की और 1,114 अस्पतालों को पैनल से हटा दिया है। इसके अलावा, 549 अस्पतालों को सस्पेंड किया गया है।
किस राज्य में कितने रुपए का घोटाला
इस खुलासे के बाद यह भी सामने आया कि देश के विभिन्न राज्यों में फर्जी क्लेम के मामलों में कितना घोटाला हुआ है।
- उत्तर प्रदेश – 139 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा
- छत्तीसगढ़ – 120 करोड़ 34 लाख रुपये का घोटाला
- मध्यप्रदेश – 119 करोड़ 34 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा
- हरियाणा – 45 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा
- केरल – 35 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा
कम राशि वाले फर्जीवाड़े वाले राज्य
इसके अलावा, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां फर्जीवाड़े की राशि बेहद कम रही है। इनमें महाराष्ट्र सबसे कम राशि वाला राज्य है, जहां मात्र 19 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है। इसके अलावा, अन्य राज्यों में यह राशि निम्नलिखित रही:
- दादरा और नगर हवेली – 98 हजार रुपये
- दमन – 1 लाख 39 हजार रुपये
- लद्दाख – 50 हजार रुपये
- चंडीगढ़ – 4 लाख 4 हजार रुपये