रायपुर। दक्षिण अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक सुनियोजित ऑपरेशन में 7 खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तीन दिनों तक इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे सुरक्षा बलों की रणनीतिक और साहसी सफलता बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जवानों की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा, “नक्सलवाद का खात्मा हमारी प्राथमिकता है, और जवानों की यह वीरता हमें और मजबूत बनाती है।”
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे। इनमें कई शीर्ष कैडर शामिल थे, जिनकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। इलाके में 40-50 नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने मिलकर अभियान चलाया। रात तीन बजे से शुरू हुई फायरिंग सुबह तक जारी रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया। अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य भी बरामद किए गए।