रायपुर। चावल कारोबारी, ब्रोकर और राइस मिलरों पर आयकर विभाग की तीन दिन से चल रही छापेमारी में 800 करोड़ की टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल इंडिया में अब तक की सबसे बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी गई है।
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई, जिनमें से कुछ जगहों पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है।
अब तक 9 करोड़ कैश और 1.5 करोड़ की ज्वेलरी जब्त
सूत्रों के अनुसार, IT विभाग ने अब तक 9 करोड़ रुपए कैश और 1.5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी सीज की है। इसके अलावा, छापेमारी में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का भी पता चला है।
बड़ी मात्रा में कच्चे में लेन-देन के सबूत मिले
- IT अधिकारियों को चावल कारोबारियों के यहां बड़े पैमाने पर कच्चे में लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं।
- 15 लॉकर बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
- ब्रोकरों से टैक्स चोरी के अहम सुराग मिले हैं।
3,000 करोड़ का पक्के में कारोबार, कच्चे का अनुमान अधिक
- सत्यम बालाजी ग्रुप और सांई हनुमंत इंडस्ट्रीज का सालाना पक्का टर्नओवर 2,000 करोड़ और 1,000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
- आयकर अधिकारियों को जब्त दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।
आयकर विभाग के साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे
- जब्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए IT विभाग के साइबर एक्सपर्ट रायपुर सहित अन्य स्थानों पर पहुंच चुके हैं।
- जांच रविवार देर रात या सोमवार तक पूरी हो सकती है।