बीजापुर पत्रकार हत्या: भूपेश बघेल ने अरुण साव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सियासी बवाल। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव को बताया भ्रष्ट। पढ़ें पूरी खबर।
![बीजापुर पत्रकार हत्या: भूपेश बघेल ने अरुण साव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप बीजापुर पत्रकार हत्या: भूपेश बघेल ने अरुण साव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/01/Former_CM_Bhupesh_Baghel_1735977557-780x470.webp)
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सियासत तेज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साधा उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर निशाना
बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में राजनीतिक बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया है। पहले कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार को घेरा, फिर भाजपा ने पीसीसी चीफ के साथ आरोपी ठेकेदार की तस्वीर साझा कर सवाल उठाए। अब इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर सीधे निशाना साधा है।
भूपेश बघेल का ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अब यह स्पष्ट हो गया है कि अरुण साव भ्रष्ट हैं। मैंने सोचा था कि मुकेश चंद्राकर को न्याय मिलने तक राजनीतिक बयानबाजी से बचना चाहिए, लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव, जिनके पास PWD विभाग है, उस विभाग में बड़े सड़क घोटाले को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर को मौत के घाट उतार दिया गया।
PWD घोटाले और ED कार्रवाई पर सवाल
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, “जब कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने आचार संहिता के दौरान PWD विभाग के पुल निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया, तो दस दिन बाद उनके घर ED भेज दी गई। यह बताता है कि भाजपा के शासन में कैसे सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है।”
भाजपा का पलटवार
भाजपा ने भूपेश बघेल के आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगाकर मामले को राजनीतिक रंग दे रही है।
सीबीआई जांच की मांग तेज
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार को इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।