बीजापुर: जियो टावर में नक्सली हमला, तेलंगाना सीमा पर 7 नक्सली ढेर
बीजापुर में नक्सलियों ने जियो मोबाइल टावर में आगजनी कर दी। वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान भारी हथियार बरामद किए गए।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाते हुए मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। घटना ग्राम मोरमेड की है, जहां माओवादियों ने कल रात जियो के मोबाइल टावर में आगजनी की। यह टावर कुछ ही दिन पहले चालू किया गया था। नक्सली इस क्षेत्र में विकास कार्यों को बाधित करने के इरादे से लगातार ऐसे हमले कर रहे हैं।
गांव में हाल ही में चालू हुआ था मोबाइल टावर
मोरमेड ग्राम पंचायत में जियो टावर की स्थापना हाल ही में हुई थी, जिससे गांववालों को बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलने लगी थी। लेकिन नक्सलियों ने इसे नष्ट कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, माओवादियों ने चेतावनी दी थी कि वे इस क्षेत्र में किसी भी विकास कार्य को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 7 नक्सली ढेर
रविवार को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। तेलंगाना के मुलुगु जिले के एटुरनगरम मंडल के चलपाका जंगल में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया। इन नक्सलियों में एक महिला भी शामिल थी।
नक्सलियों के पास से बरामद हुए भारी हथियार
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किए। बताया जा रहा है कि यह सभी नक्सली बदरू दल के सदस्य थे। पुलिस के अनुसार, नक्सली क्षेत्र में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
ग्रेहाउंड्स, जो माओवादी विरोधी विशेष दस्ते के रूप में काम करती है, ने रविवार सुबह से ही इस अभियान की शुरुआत की। दोनों तरफ से घंटों चली गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया और मौके पर ही ढेर कर दिया।