नवा रायपुर में बाइक हादसा: BSF जवानों ने CPR देकर युवक की बचाई जान, वीडियो वायरल!
नवा रायपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल। BSF जवानों ने CPR देकर जान बचाई, वीडियो वायरल, पुलिस को नहीं मिली जानकारी।

रायपुर। नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे BSF जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देकर युवक की जान बचाई।
कैसे हुआ हादसा?
दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच नवा रायपुर के सुनसान सड़क पर युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। अचानक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से उसकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
BSF जवानों ने दिखाई मानवता
संयोग से उसी वक्त BSF के जवानों की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। जवानों ने तुरंत गाड़ी रोकी और युवक की धड़कन चेक की, जो रुक चुकी थी। जवानों ने CPR देकर दिल की धड़कन दोबारा चालू कर दी।
वीडियो वायरल, पुलिस को नहीं मिली जानकारी
BSF जवानों द्वारा युवक को CPR देने का वीडियो वायरल हो चुका है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही किसी परिजन ने संपर्क किया है।