छत्तीसगढ़
स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत, आज मृतका के परिजनों की होगी जांच
बिलासपुर: हेमूनगर की 33 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। इससे पहले शंकर नगर में 50 वर्षीय मरीज की मौत हुई थी। अब तक स्वाइन फ्लू के 96 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5 की मृत्यु हो चुकी है। मृतका के परिजनों की आज जांच की जाएगी।
गुरुवार को 2 नए स्वाइन फ्लू के केस और 5 डेंगू के नए मरीज मिले हैं, जिससे डेंगू पीड़ितों की संख्या 47 हो चुकी है। सिम्स में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों के चलते बेड की संख्या 4 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। सिम्स के डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि स्वाइन फ्लू के वैक्सीन की मांग बढ़ रही है, लेकिन यह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।