रायपुर। सोशल मीडिया पर रील्स का क्रेज हर वर्ग में बढ़ा है, लेकिन अब कुछ बदमाश इस मंच का दुरुपयोग कर अपनी दबंगई दिखाने में लगे थे। हथियारों के साथ डराने-धमकाने वाली रील पोस्ट कर सोशल मीडिया पर खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे इन बदमाशों पर रायपुर पुलिस ने शिकंजा कसा है।
एसएसपी डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन में साइबर सेल ने ऐसे बदमाशों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। अब तक 35 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराए गए हैं, जिसमें कई नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनकी रील्स को मॉडिफाई कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है।
कार्रवाई से बचने के लिए 24 से ज्यादा बदमाशों ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि ये अभियान बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार जारी रहेगा।