छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ‘मंथली एंट्री फीस’ के नाम पर वसूली का मामला
छत्तीसगढ़ के गीदम-जगदलपुर नेशनल हाईवे 63 पर एक कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें परपा थाना पुलिस पर वाहन चालकों

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के गीदम-जगदलपुर नेशनल हाईवे 63 पर एक कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें परपा थाना पुलिस पर वाहन चालकों से “मंथली एंट्री फीस” के नाम पर अवैध वसूली का आरोप है। इस वसूली की पुष्टि करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें थाने का एक सिपाही ओवरलोड और बिना दस्तावेज वाले वाहनों को 300 रुपये के स्टीकर के बदले “महीने भर की छूट” देने का दावा कर रहा है।
परपा थाना क्षेत्र में वाहनों को ओवरलोड और बिना दस्तावेज के यात्रा की छूट देने के लिए पुलिस द्वारा “एंट्री फीस” ली जा रही है। वीडियो में पुलिसकर्मी और नगर सेना का एक सिपाही सरकारी वाहन में बैठे दिखाई दे रहे