छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और धमतरी समेत कई जिलों में सीबीआई ने की छापेमारी

सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा केस में छापेमारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में आज बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है। प्रदेश में लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) फर्जीवाड़ा केस में सीबीआई ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और धमतरी समेत कई जिलों में छापेमारी की है। यह छापेमारी सीजीपीएससी के आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप पर कार्रवाई की गई है।

राजभवन के पूर्व सचिव अमृत खलको के आवास पर छापेमारी
सीबीआई की टीम ने राजभवन के पूर्व सचिव अमृत खलको के रायपुर स्वर्णभूमि स्थित आवास पर छापेमारी की है। उनके बेटे-बेटियों का भी राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2021 में चयन हुआ था। आरोप के अनुसार, सीबीआई वहां भी जांच के लिए पहुंची है।

बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर छापा
बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर सीबीआई का छापा पड़ा है। पांच से सात सदस्यीय सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। यदुनंदन नगर और तिफरा स्थित पुराने और नए निवास में टीम मौजूद है। इसके साथ ही दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सीजीपीएससी मामले में दर्ज एफआईआर के जांच के लिए सीबीआई ने छापेमारी की है। कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे का भी मामले में नाम बताया जा रहा है।

धमतरी में पीएससी भर्ती घोटाला मामला
सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले में छापेमारी शुरू की है। जिसके तहत आज सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई की टीम ने धमतरी समेत कई जिलों में छापेमारी की है। इस दौरान पीएससी के पूर्व चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के निवास धमतरी जिले के सरबदा गांव स्थित में छापा मारा गया।

दुर्ग में सीबीआई की छमापार कार्रवाई
दुर्ग में तीन स्थानों पर सीबीआई की टीम ने छमापार कार्रवाई की है। भिलाई रिसाली में कांकेर में पदस्थ नक्सल डीआईजी कन्हैया लाल ध्रुव के निवास पर और राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलखो के निवास के ठिकानों पर दबिश दी है। राज्यपाल के सचिव रह चुके अमृत खलखो कई जिलों में कलेक्टर भी रहे हैं। उनके भिलाई स्थित तालपुरी निवास पर सीबीआई की टीम पहुंचकर घर की जांच की है।

भाजपा का आरोप और सीबीआई की जांच
पूर्व के कांग्रेस सरकार में सीजीपीएससी घोटाले में कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं और राज्य शासन के अधिकारियों के रिश्तेदारों के चयन होने के बाद से विपक्ष में रही भाजपा ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। भाजपा की सरकार बनते ही मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया और अब जांच जारी है। आज प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों में हुई सीबीआई की रेड की सूचना से पूरे राज्य में हड़कंप मच हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button