CBI की 60 स्थानों पर छापेमारी: महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा एक्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप घोटाले में CBI ने बुधवार को 60 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में रायपुर, दुर्ग, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के ठिकानों को शामिल किया गया। CBI ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की पुष्टि की है।
महादेव सट्टा एप घोटाला: क्या है मामला?
महादेव बुक एप को रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने प्रमोट किया है, जो फिलहाल दुबई में रह रहे हैं। यह अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जहां से लाखों रुपये का लेन-देन किया जाता है। CBI को शक है कि इस नेटवर्क को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोक सेवकों को कथित रूप से भारी रकम दी गई।
किन-किन स्थानों पर हुई छापेमारी?
CBI ने रायपुर और दुर्ग के अलावा भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में भी छापे मारे हैं। इनमें राजनेताओं, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों के ठिकाने शामिल हैं।
CBI के पास क्या सबूत हैं?
CBI ने बताया कि उन्हें तलाशी के दौरान आपत्तिजनक डिजिटल डेटा और दस्तावेजी साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज मामले को CBI को सौंपा गया था।
राजनीतिक हलचल तेज
इस छापेमारी के बाद प्रदेश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं, जबकि CBI का कहना है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और सबूतों पर आधारित है।