छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से 15 मार्च को ED करेगी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी कर 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी कर 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जाएगी।
ED ने भेजा समन, भूपेश बघेल ने किया खंडन
ED ने 10 मार्च को चैतन्य बघेल को समन भेजा था और उनसे दफ़्तर में हाजिर होने को कहा गया है। इससे पहले, ED की टीम ने शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में भूपेश बघेल के घर पर भी दबिश दी थी। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में ED के समन मिलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “मुझे या मेरे बेटे को अब तक कोई समन नहीं मिला है, जब समन मिला ही नहीं तो पूछताछ का सवाल ही नहीं उठता।”
राजनीतिक साजिश का आरोप
भूपेश बघेल ने ED पर राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह मीडिया में अफवाहें फैलाने की साजिश है और इससे पहले भी राजनीति से प्रेरित कार्रवाई हुई है। उन्होंने सेक्स सीडी कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई थी।
शराब घोटाले में ED की जांच जारी
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच कर रही ED पहले भी कई अधिकारियों और व्यापारियों से पूछताछ कर चुकी है। इस घोटाले को लेकर कई अहम गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं।