छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: प्रश्नकाल शुरू, निधन सूचना में देरी पर स्पीकर ने जताई नाराजगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. देवचरण सिंह मधुकर के निधन की सूचना दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष सहित सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
निधन सूचना में देरी पर नाराज हुए स्पीकर
स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने निधन की सूचना देर से मिलने पर नाराजगी जाहिर की। विधायक अजय चंद्राकर ने भी सदन में इस मुद्दे पर सवाल उठाए। स्पीकर ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इसी सत्र में सदन को कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।
PHE के कार्यों पर चर्चा, ठेकेदारों की होगी जांच
प्रश्नकाल के दौरान विधायक संदीप साहू ने कसडोल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के कार्यों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने जलस्रोत विहीन गांवों की स्थिति पर भी चर्चा की। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। यदि काम पूरा होने के बाद भी जलस्रोत उपलब्ध नहीं हुआ तो ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया जाएगा।