छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय करेंगे कुंभ स्नान, भूपेश बघेल ने कसा तंज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी कैबिनेट और विधायक दल के साथ गुरुवार को प्रयागराज में कुंभ स्नान करेंगे।
![छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय करेंगे कुंभ स्नान, भूपेश बघेल ने कसा तंज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय करेंगे कुंभ स्नान, भूपेश बघेल ने कसा तंज](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/02/Former_CM_Bhupesh_Baghel_1739357225-780x470.webp)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी कैबिनेट और विधायक दल के साथ गुरुवार को प्रयागराज में कुंभ स्नान करेंगे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म, कर्म और दान अपने पैसों से किया जाता है, लेकिन भाजपा सरकार ने कुंभ को प्रदर्शन का विषय बना दिया है।
भूपेश बघेल का BJP सरकार पर हमला
भूपेश बघेल ने कहा, “कहावत है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। बीजेपी सरकार कुंभ में कैबिनेट बैठकें कर रही है, दौरे कर रही है, लेकिन श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।”
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “कुंभ के दौरान कई घटनाएं हो रही हैं, लोग बिछड़ रहे हैं, मौतें हो रही हैं, लेकिन सरकार इस पर कुछ नहीं कह रही। श्रद्धा से जो जाना चाहे, जाए, लेकिन सरकार इसे प्रचार का माध्यम बना रही है।”
कम मतदान पर बोले बघेल – ‘परिसीमन गलत हुआ’
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कम मतदान को लेकर भूपेश बघेल ने परिसीमन को गलत बताया। उन्होंने कहा, “हमने इसकी शिकायत की थी, लेकिन निराकरण नहीं हुआ। इसी वजह से मतदान प्रतिशत में कमी आई।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि EVM खराब होने का असर भी इस बार मतदान पर दिखाई दिया। हालांकि, बघेल का दावा है कि कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा और कई जगह जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है।