छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी, वन विभाग ने तैयार किया ड्राफ्ट
छत्तीसगढ़ में वनों का संरक्षण और संवर्धन को मिलेगी नई दिशा
वन मंत्री का बयान
वन मंत्री केदार कश्यप ने जनजातीय समुदाय की पर्यावरण संरक्षण में भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि “जल, जंगल और जमीन का संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा है।” उन्होंने 1910 के भूमकाल आंदोलन को याद करते हुए कहा कि जनजातीय समाज सदैव प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करता आया है।
वित्त मंत्री का संदेश
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं को पर्यावरण संरक्षण के आदर्श रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने ग्रीन इकॉनमी और बायोफ्यूल जैसे विषयों पर जोर दिया और युवाओं को हरित निवेश में भाग लेने की अपील की।
क्लाइमेट स्टूडियो और नए पर्यावरणीय कदम
नई पहल
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण कुमार पांडे ने बताया कि राज्य सरकार ने “क्लाइमेट स्टूडियो” की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके तहत नेटिव स्पीशीज के पौधों का रोपण, वेटलैंड संरक्षण, और वन क्षेत्रों के विकास की योजनाएं लागू होंगी।
विशेषज्ञों की भागीदारी
कार्यशाला में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पर्यावरणविद, शिक्षाविद और नीति-निर्माता शामिल हुए। इनमें झारखंड वन विभाग के रवि रंजन, सीड के डॉ. मनीष राम, और क्रेडा के अभिषेक शुक्ला जैसे प्रमुख नाम रहे।