छत्तीसगढ़: 3 माह का राशन नहीं मिला तो अब मिलेगा चावल, पोर्टल फिर से खुलेगा
छत्तीसगढ़: 3 माह का राशन नहीं मिला तो अब मिलेगा चावल, पोर्टल फिर से खुलेगा

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने उन राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है, जिन्हें पिछले तीन महीनों का राशन नहीं मिल पाया था। खाद्य विभाग ने एक बार फिर से राशन वितरण पोर्टल खोलने का फैसला किया है, ताकि वंचित हितग्राही अपना चावल और अन्य राशन प्राप्त कर सकें। यह फैसला उन हजारों परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जो पिछली निर्धारित समय सीमा में राशन लेने से चूक गए थे।
दरअसल, सरकार ने मानसून से पहले और गरीबों की सुविधा को देखते हुए जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन एक साथ वितरित करने का निर्णय लिया था। यह पहला मौका था जब तीन महीने का राशन एकमुश्त दिया जा रहा था। इस घोषणा के बाद राशन दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। हालांकि, वितरण के दौरान कई तरह की समस्याएं सामने आईं। प्रदेश भर में राशन दुकानों को दी गईं नई ई-पीओएस मशीनों से बायोमेट्रिक सत्यापन में काफी समय लग रहा था। कई जगहों पर ग्राहकों को तीन महीने का राशन लेने के लिए 6 बार अंगूठा लगाना पड़ रहा था, जिससे लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा था।
इसके अलावा, कुछ उचित मूल्य की दुकानों पर एक साथ तीन महीने का चावल रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, जिससे भंडारण की समस्या भी खड़ी हो गई थी। इन चुनौतियों के कारण, कई जिलों में 30 जून की समय सीमा तक सभी राशन कार्ड धारकों तक चावल पहुंचाना संभव नहीं हो पाया था।
सरकार के पास बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंचीं, जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर विचार करने और वितरण की समय सीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया था। अब इस आश्वासन को पूरा करते हुए विभाग ने पोर्टल को फिर से खोलने का आदेश जारी किया है, ताकि उन सभी परिवारों को उनका हक मिल सके जो तकनीकी या अन्य समस्याओं के कारण अपना राशन नहीं ले पाए थे। इस कदम से सुनिश्चित होगा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।