नक्सल फंडिंग पर गृहमंत्री विजय शर्मा के कड़े तेवर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में नक्सलियों के लिए वसूली करने वाले रैकेट के खुलासे के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में पकड़े गए विवेक सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के प्रतिनिधि रहे हैं।
गृहमंत्री ने बताया कि यह मनी ट्रेल की केवल एक कड़ी है, और आगे भी कई लोग पकड़े जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विवेक सिंह के रिश्तेदार नक्सल कमांडर हैं, और इसका रिकॉर्ड भी मौजूद है। शर्मा ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि जो भी नक्सलियों को फंडिंग कर रहे हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए और इससे बचना चाहिए।
नक्सलियों का माफी मांगना ढकोसला: शर्मा
गृहमंत्री शर्मा ने नक्सलियों द्वारा आईईडी के जरिए ग्रामीणों की मौत पर माफी मांगने को ढकोसला करार दिया। उन्होंने कहा कि नक्सली केवल एक घटना के लिए खेद व्यक्त कर रहे हैं, जबकि हजारों अन्य घटनाओं के लिए कोई माफी नहीं मांगी। शर्मा ने नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हों, और सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी।
पूर्व सीएम बघेल पर निशाना
विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बघेल को अपने आरोपों को प्रमाणित करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके पास दस्तावेजी प्रमाण हैं, जबकि बघेल के आरोपों का कोई आधार नहीं है।
NIA जांच की मांग
इस मामले के बाद भाजपा नेता राजू टांडिया ने NIA जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नक्सली फंडिंग का इस्तेमाल भाजपा नेताओं को मारने, डराने और चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को मदद पहुंचाने के लिए किया गया है। टांडिया ने कहा कि इस गंभीर मामले की जांच NIA द्वारा की जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।