धरसींवा में चुनावी सरगर्मी तेज, 367 सरपंच और 119 जनपद सदस्य मैदान में
छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में गहमागहमी तेज हो गई है। पान ठेले, होटल और चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चाएं हो रही हैं,
छन्नू खंडेलवाल, मांढर। छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में गहमागहमी तेज हो गई है। पान ठेले, होटल और चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चाएं हो रही हैं, जहां मतदाता प्रत्याशियों की जीत-हार के कयास लगा रहे हैं। इस बीच प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं।
धरसींवा में चुनाव चिन्ह आवंटित, प्रत्याशियों ने तेज किया प्रचार
धरसींवा जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर बाबूलाल कुर्रे ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। चुनाव अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए बूथ निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी घर-घर प्रचार में जुट गए हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
धरसींवा जनपद पंचायत चुनाव में इतने प्रत्याशी मैदान में
धरसींवा जनपद के 78 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 367 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह 1,234 पंच पदों के लिए 2,685 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जनपद सदस्य चुनाव: 119 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
धरसींवा ब्लॉक में इस बार आरक्षण ने बड़े बदलाव किए हैं। आरक्षण व्यवस्था के कारण कई दिग्गज नेताओं को अपना वार्ड बदलना पड़ा, जिससे समीकरण बदल गए हैं। धरसींवा जनपद अध्यक्ष पद इस बार पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है, जिससे राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी और तेज हो गई है।
धरसींवा जनपद पंचायत में कुल 25 सीटें हैं, जिनके लिए 119 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चुनावी माहौल गरम, मतदाता करेंगे फैसला
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशी दिन-रात प्रचार में जुटे हुए हैं। जनसंपर्क, सभाएं, पोस्टर-बैनर के जरिए जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। अब देखना होगा कि मतदाता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं।