उत्सव की शुरुआत
नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की शुरुआत भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। यह अवसर छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य स्वरूप के 24 वर्ष पूरे होने का था, जिसे मनाने के लिए प्रदेश और देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किए। रिखी क्षत्रीय की टीम ने 12 लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर समां बांधा, वहीं मोहन चौहान एवं उनकी टीम ने आदिवृंदम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्या वर्चस्वी ने नाम रामायण की प्रस्तुतियों से आध्यात्मिक माहौल रचा।
सांस्कृतिक आयोजन के दौरान बॉलीवुड के मशहूर गायक शान ने अपने लोकप्रिय गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया। मल्लखंभ के प्रतिभागियों ने भी अपनी कलाबाजियों से रोमांच भर दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया और दर्शकों ने देर रात तक उत्सव का भरपूर लुत्फ उठाया।
हादसे ने बदला माहौल
जहां एक ओर राज्योत्सव की खुशियां रंगीन थी, वहीं दूसरी ओर सारंगढ़ में एक गंभीर हादसा हुआ। राज्योत्सव की तैयारियों के दौरान सरकारी शिक्षक भगत पटेल की करंट लगने से मौत हो गई। स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाते समय करंट की चपेट में आने से यह दुखद घटना घटी। कलेक्टर धर्मेश साहू ने अस्पताल पहुंचकर इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।
इस हादसे के बाद, राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। सवाल उठ रहे हैं कि कैसे इतनी बड़ी लापरवाही समारोह स्थल पर हुई, और अब सुरक्षा चूक की जांच की जा रही है।