
RAIPUR NEWS – छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत थोड़ी मुश्किलों भरी हो सकती है। कक्षा 4, 5, 7 और 8 के लिए तय की गई नई एनसीईआरटी किताबें अब तक स्कूलों में नहीं पहुंची हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों को समय पर पढ़ाई शुरू करने में दिक्कत हो रही है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, इस बार इन कक्षाओं के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है और उसी के अनुसार नई किताबें छप रही हैं। लेकिन किताबों की छपाई और डिस्ट्रीब्यूशन में देरी हो रही है, जिससे स्कूलों को अब ब्रिज कोर्स के ज़रिए पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
ब्रिज कोर्स एक तरह की ट्रांजिशन स्टडी है जो छात्रों को पुराने सिलेबस से नए सिलेबस की तरफ आसानी से लाने के लिए बनाया गया है। यह कोर्स कक्षा 5 और 6 के लिए लगभग 30 दिनों का और कक्षा 8 के लिए 45 दिनों का होगा। इसमें छात्रों को जरूरी बेसिक ज्ञान दोहराया जाएगा ताकि जब तक किताबें आ जाएं, तब तक पढ़ाई की गति बनी रहे।
सरकार की तरफ से बताया गया है कि किताबें आते ही सभी स्कूलों तक पहुंचा दी जाएंगी। इस बार किताबों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी ऑर्डर किया जा सकेगा, जिससे समय पर छात्रों तक किताबें पहुंच सकें।
वहीं, राज्य स्तर पर इन किताबों में स्थानीय परिवेश से जुड़े उदाहरण, पात्रों के नाम और सांस्कृतिक संदर्भों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि छात्र विषयवस्तु से बेहतर तरीके से जुड़ सकें।
फिलहाल स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों और अभिभावकों को किताबों की देरी की सूचना दें और तब तक ब्रिज कोर्स के ज़रिए पढ़ाई शुरू करें।