Breaking News

38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम का जलवा, गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ मलखंब टीम 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए तैयार है। बिलासपुर में 15 दिवसीय कोचिंग कैंप के बाद खिलाड़ी 7 फरवरी को उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। टीम का लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतना है।

रायपुर। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 15 फरवरी तक चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम भी भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। मलखंब प्रतियोगिता 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने खिलाड़ियों का चयन सलेक्शन ट्रायल के माध्यम से किया था।

बिलासपुर में लगा 15 दिवसीय कोचिंग कैंप

चयन के बाद 15 दिवसीय विशेष कोचिंग कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कृष्णा पब्लिक स्कूल, कोनी में किया गया। यह कैंप 23 जनवरी से 6 फरवरी तक चला, जहां खिलाड़ियों को कड़ी ट्रेनिंग दी गई।

छत्तीसगढ़ मलखंब टीम के खिलाड़ी

महिला वर्ग:

  • संताय पोटाई
  • मोनिका पोटाई
  • दुर्गेश्वरी कुमेटी
  • अनिता गोटा
  • सरिता पोयम
  • शिक्षा दिनकर

पुरुष वर्ग:

  • राकेश कुमार
  • वरदा
  • मानू ध्रुव
  • मंगडू पोडियाम
  • संतोष सोरी
  • राजेश सलाम
  • अखिलेश दिनकर

टीम के कोच और मैनेजर:

  • मनोज प्रसाद (नारायणपुर, पुरुष कोच)
  • प्रेमचंद शुक्ला (बिलासपुर, कोच)
  • शांति साहू (भिलाई, मैनेजर)

टीम की उत्तराखंड के लिए रवाना

छत्तीसगढ़ मलखंब टीम 7 फरवरी को उसलापुर रेलवे स्टेशन से दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस के जरिए दोपहर 1:50 बजे उत्तराखंड के लिए रवाना होगी।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन

पिछले तीन-चार वर्षों से छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतते आ रहे हैं। हाल ही में बस्तर-दंतेवाड़ा की डोलकाम पहाड़ी पर स्थित गणेश मंदिर में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस बार भी टीम गोल्ड मेडल जीतने के लक्ष्य से राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रही है।

संघ पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

मलखंब संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा)
  • अनिल टाह
  • प्रेमचंद शुक्ला (अध्यक्ष)
  • डॉ. राजकुमार शर्मा (महासचिव)
  • राजा सरकार, बिसन कसेर, विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, डॉ. मिलिंद भानदेव, राजेन्द्र पटेल, किशोर कुमार वैष्णव, विशाल दुबे, पुष्कर दिनकर, अकलेश नारंग, पुरेन्द्र कोसरिया, प्रशांत तिवारी, पंचराम शास्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव, अंशु भारती, डॉ. प्रमोद यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button