रायपुर में शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान ’मुख्यमंत्री साय ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
रायपुर में 17 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। इस महत्वपूर्ण अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस अवसर पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और अभियान 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और बताया कि स्वच्छता अभियान का शुभारंभ 2014 में पीएम मोदी ने लाल किला में किया था। साय ने कहा कि स्वच्छता अब लोगों की आदत बन गई है और यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक आंदोलन बन चुका है।
मुख्यमंत्री साय ने बढ़ते अपराध और जादू-टोना की घटनाओं पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अपराधों में कमी की है। उन्होंने जादू-टोना को 21वीं सदी के समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे हटाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अलावा, पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिलने की बात की गई, जिसमें प्रधानमंत्री 5 लाख आवासों की पहली किस्त जारी करेंगे। सीएम ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंतीकी शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि श्रमिकों के खातों में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।